Blog Details

Information to be kept in mind after embryo transfer
भ्रूड प्रत्यारोपण (embryo transfer) के बाद ध्यान देने योग्य जानकारी

• आपको जो इंजेक्शन दिए गए हैं वो किसी भी डॉक्टर या कम्पाउण्डर द्वारा लगवाए जा सकते हैं.

• इंजेक्शन की जगह दर्द या गाँठ होने पर बर्फ की सिकाई करें.

• आप हल्का फुल्का काम जैसे खाना बनाना इत्यादि भी कर सकती हैं. भारी भारी वज़न उठाने तथा झाडू, बर्तन, पोछा, कपडे धोना अवं झुक के करने वाले काम ना करें. आप अपने दिनचर्या के काम जैसे नहाना,

बाथरूम जाना इत्यादि कर सकते हैं. खाना खाने के बाद थोड़ा टहल सकते हैं. सोते समय तकिये का उपयोग तथा करवट भी ले सकते हैं.

• खाने पीने में कुछ विशेष परहेज़ नहीं है. जो खाना हो वो इच्छा अनुसार खाएं. चाय, मिर्च-मसाला, अधिक तेल, तथा तला हुआ खाना काम मात्रा में लें अथवा नहीं खाएं ताकि गैस और एसिडिटी न हो. सामान्य घर में बना हुआ ताज़ा भोजन खाएं.

• पानी तथा तरल पदार्थ अधिक मात्रा में पिएं.

• कृपया x-ray के संपर्क में न जाएं.

• गड्ढे या उबड़-खाबड़ सड़क पर न जाएं.

• शराब व् नशीले पदार्थों का सेवन न करें.

• beta - hcg टेस्ट करने तक आपस में सम्बन्ध न बनाएं.

• दवाइयां अच्छी तरह से समझें तथा नियमित समय से लें, दवाइयां लेने में कोई भूल न करें.

• डॉक्टर की सलाह के बिना दवाई न छोड़ें.

• डाईबेटिस, थाइरोइड, ब्लड प्रेशर जैसी जो दवाइयां पहले से चल रही हैं उन्हें नियमित लेते रहे.

• embryo transfer के बाद दी गयी दवाइयों से सफ़ेद पानी आना सामान्य है, अतः घबराएं नहीं एवं नियमित सफाई रखें.

हॉस्पिटल कब संपर्क करें ?

• आपका पेट फूलता है तथा असुविधा महसूस होती है.

• जी घबराना एवं उल्टियां होना.

• पेशाब में रूकावट, जलन या खून आना.